BTSC ITI Instructor Diploma Degree Objection Link Disqualify छात्र अपनी Problem कैसे Solve करें?
BTSC ITI Instructor Diploma Degree Objection (Degree/Diploma): Bihar Technical Service Commission (BTSC) की तरफ सेऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में व्यवसाय अनुदेशक के रिक्त पदों पर डिग्री डिप्लोमा के छात्रों के लिए भर्ती निकाली गई थी। तथा दस्तावेज परीक्षण के दौरान जिन भी छात्रों में कोई त्रुटि पाई गई है उन्हें आपत्ति करने तथा अपनी साक्ष्य को उपलब्ध कराने के लिए Rase Objection लिंक ओपन कर दिया गया है।
जिन भी छात्रों में किसी भी त्रुटि के वजह से डिसक्वालीफाई कर दिए गए हैं वह अपनी आपत्ति को दर्ज करके सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। इसी टॉपिक पर जितने भी छात्रों को डिसक्वालीफाई किया गया है। उनका संपूर्ण समाधान इस पोस्ट में करने वाले हैं Bihar Technical Service Commission के तरफ से डिग्री डिप्लोमा योग्यता धारी अभ्यर्थी कोआपत्ती हेतु 22 October 2024 से 27 October 2024 तक आमंत्रित की जाती है।
BTSC ITI Instructor Diploma Degree Objection Link Disqualify छात्र अपनी Problem कैसे Solve करें?
1. किसी बिन्दु से सम्बंधित यदि आपत्ति है तो, निचे दिए गए बटन को क्लिक करें, क्लिक करने के उपरांत (i) अपनी आपत्ति यहां दर्ज करें पर क्लिक करके अपनी आपत्ति दर्ज करें, आपके द्वारा आपत्ति दर्ज़ करने पश्चात (ii) Supporting Documents पर क्लिक कर अपनी आपत्ति से सम्बंधित दस्तावेज़ को अपलोड, कॉलम में दिए गए अपलोड बटन पर क्लिक कर अपना दस्तावेज़ अपलोड कर सकते हैं | यदि आपके द्वारा आपत्ति दर्ज की जाती है तो उससे सम्बंधित दस्तावेजों को अपलोड करना अनिवार्य है, आपत्ति पूर्ण होने के लिए दोनों कंडिका 1. (i) एवं (ii) को पूर्ण करना अनिवार्य है।
2. आपत्ति एवं दस्तावेजों को अपलोड करने के पश्चात आपत्ति पूर्ण करने हेतु नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक कर अपनी आपत्ति की सम्पुष्टि कर Raise बटन पर क्लिक कर पूर्ण करें | Raise बटन पर क्लिक करने के बाद Ticket No प्राप्त करें | Ticket No प्राप्त होने पर आपकी आपत्ति पूर्ण मानी जाएगी। 1.Upload बटन पर क्लिक कर 1 MB तक के PDF वाले दस्तावेज़ को अपलोड कर सकते है, 2. आपके द्वारा अधिकतम 2 आपत्ति दर्ज की जा सकती है।
BTSC Problem 2अभ्यर्थी द्वारा दिए गये अंक पत्रों के आधार पर अंको की गणना की गई है।
Solution 2: ऐसे छात्र जिनके BTSC ने Commission’s remarks में कोई भी रिमार्क दिया हुआ है और डिसक्वालीफाई नहीं लिखा है और उसका कुल अंक जैसे उपरोक्त चित्र में दिखाया गया दिया हुआ है तो उन्हें कोई भी ऑब्जेक्शन नहीं करना है।
BTSC Problem 3 Disqualified:– अनिवार्य अनुभव प्रमाण-पत्र में पाए गए त्रुटियों (यथा महिला हेतु He/His/Him का उपयोग होने) के कारण अनुभव प्रमाण-पत्र को अवैध मानते हुए अमान्य कर दिया गया है। उक्त संस्थान में कार्यरत रहने का साक्ष्य (यथा NCVT Instructor ID, वेतन भुगतान इत्यादि) प्रस्तुत करने पर अनुभव प्रमाण-पत्र के वैधता पर विचार किया जा सकेगा।
Solution : 3 अंग्रेजी में अनुभव प्रमाण पत्र होने के कारण महिला अथवा पुरुष दोनों में यदि महिला के लिए He/His/Him का उपयोग हो गया है तो ऐसे में BTSC महिला को पुरुष समझ रही है। ऐसे व्यक्ति को साक्षी के रूप मेंएनसीवीटी इंस्ट्रक्टर आईडी वेतन भुगतान रजिस्टर सैलरी तथा अटेंडेंस रजिस्टर आदि प्रस्तुत करके अपने अनुभव प्रमाण पत्र की वैधता करवा सकते हैं।
BTSC Problem 4 Disqualified:– अनिवार्य अनुभव प्रमाण-पत्र में पाए गए त्रुटियों (यथा महिला हेतु He/His/Him का उपयोग होने) के कारण अनुभव प्रमाण-पत्र को अवैध मानते हुए अमान्य कर दिया गया है। उक्त संस्थान में कार्यरत रहने का साक्ष्य (यथा NCVT Instructor ID, वेतन भुगतान इत्यादि) प्रस्तुत करने पर अनुभव प्रमाण-पत्र के वैधता पर विचार किया जा सकेगा।
Solution 4: ऐसे व्यक्ति जिनके कमीशन रिमार्क में कुछ भी नहीं दिया है उन्हें कोई भी ऑब्जेक्शन अथवा आपत्ति नहीं करने उनके फार्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पाई गई है। जिसकी वजह से उन्हें कोई भी आपत्ति दर्ज करने का या कमीशन रिमार्क नहीं दिया है।
BTSC Problem 5 Your Application No or Date of Birth or Mobile No Does Not Match With our Records / You have Not Entered your Credentials into Relevant Fields / Not Qualified in CBT Exam
Solution 5: ऐसी अभिव्यक्ति जिनके एप्लीकेशन फॉर्म में लॉगिन नहीं हो पा रहे हैं या तो उनके एप्लीकेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ या मोबाइल नंबर रिकॉर्ड से मैच नहीं कर रहा है आप अपनी एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर सही से डालें जिससे आपको ओटीपी प्राप्त हो जाएगा।
BTSC Problem 6 अभ्यर्थी द्वारा कांउसलिंग में प्रस्तुत किया गया Diploma in Mechanical Engineering के सभी वर्षों के अंक-पत्र के : आधार पर अंकों की गणना कर अंक में परिवर्तन किया गया है
Solution 6: ऐसे और व्यक्ति जिनके कमीशन रिमार्क में काउंसलिंग में प्रस्तुत किया गया Diploma in Mechanical Engineering के सभी वर्षों का अथवा सभी सेमेस्टर का अंक पत्र उपलब्ध नहीं करवाया गया। जिनके वजह से यह कमीशन रिमार्क आया हुआ है। ऐसे अभ्यर्थी अपनी सभी डिप्लोमा डिग्री के सेमेस्टर अथवा वार्षिक अंक पत्र अपलोड करके Raise Objection कर सकते हैं। ध्यान रहे ऐसी अभिव्यक्ति का डिसक्वालीफाई नहीं शो कर रहा है और कुल अंक भी दिख रहा है। ऐसे व्यक्ति चाहे तो अपनीरेट ऑब्जेक्शन कर सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं।
BTSC Problem 7 CITS के अंकों की अधिमानता “Group 09” के अंतर्गत WIREMAN व्यवसाय अनुदेशक के पद हेतु मान्य है।
Solution 7: ध्यान दें उपरोक्त प्रॉब्लम में छात्र को डिसक्वालीफाई नहीं किया गया है फिर भी कमीशन रिमार्क में यह दिया है कि CITS के अंकों की अधीनता सिर्फ ग्रुप 9 के अंतर्गत वायरमैन व्यवसाय अनुदेशक पद हेतु मानी ऐसी अभ्यर्थी यदि इलेक्ट्रीशियन से अपनी CITS किए होंगे तो वह अपनी इलेक्ट्रीशियन के CITS का सर्टिफिकेट और मार्कशीट अपलोड करके अपनी रेंज ऑब्जेक्शन कर सकते हैंअथवा डिसक्वालीफाई यह छात्र नहीं किए गए हैं इसलिए वह चाहे तो अपना रेट ऑब्जेक्शन भी नहीं करेंगे तो कोई बात नहीं।
BTSC Problem 8 DISQUALIFIED: अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत की गई अनिवार्य शैक्षणिक अनुभव PVT ITI 1 द्वारा निर्गत INSTRUCTOR के पद पर कार्यरत होने का है जिससे स्पस्ट नहीं हो रहा है की अभ्यर्थी का अनिवार्य शिक्षण अनुभव INSTRUCTOR में किस POST का है, एवं PVT ITI 2 से निर्गत का अनिवार्य शैक्षणिक अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किया गया है जिसकी अवधि 18/01/2021 से 29/07/2021 है जो दो वर्षों से कम है।
Solution 8: ऐसे छात्र जिन्होंने दो संस्थाओं का अनुभव प्रमाण पत्र लगवाया है तथा एक अनुभव प्रमाण पत्र या दोनों अनुभव प्रमाण पत्र पर किस पोस्ट पर वह वर्क किया हुआ है यदि नहीं दिया हुआ है। तो आप दोबारा संशोधित अनुभव प्रमाण पत्र बनवाकर साक्ष्य के रूप में BTSC को आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। और अपनी सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स संशोधित अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं।
एक से अधिक विज्ञापन अथवा ग्रुप में सफल अभ्यर्थी कोअलग-अलग विज्ञापन ग्रुप के अंतर्गत आपत्ति दर्ज करनी होगी।
Bihar Technical Service Commission Instructor भर्ती निकली है जिसका विवरण नीचे दी है:
Organization Name | Bihar Technical Service Commission |
Post Name | Instructor |
Total Vacancy | Various Post According to Group |
Advertisement Number | 38/2013 to 52/2023 |
Objection Last Date | 27/10/2024 |
BTSC ITI Instructor Recruitment 2024 Important Dates
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की तरफ से आईटीआई इंस्ट्रक्टर की भर्ती डिग्री डिप्लोमा छात्रों के लिए जो दस्तावेज परीक्षण के दौरान यदि कोई आपत्ती है तो नीचे दिए गए दिनांक 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2024 तक आपत्ति कर सकते हैं।
- BTSC Objection Start Date (Degree/Diploma): 22/10/2024
- BTSC Objection End Date (Degree/Diploma): 27/10/2024
How to do Objection BTSC Trade Instructor (Degree/Diploma)?
बिहार तकनीकी सेवा आयोगके तरफ सेव्यवसाय अनुदेशक के रिक्त पदों पर डिग्री डिप्लोमा योग्यतदारी अभिव्यक्ति की नियुक्ति हेतुदस्तावेज परीक्षण के दौरानरेस ऑब्जेक्शनकर सकते हैंआपत्ति दर्जकरने के लिएनिम्न चरण को अपनाए:
चरण 1 – सबसे पहले Bihar Technical Service Commission की ऑफिशल वेबसाइट https://btsc.bihar.gov.in/ पर जाएं।
चरण 2 – BTSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद Menu के अंतर्गत objection Portal पर क्लिक करें।
चरण 3 – संबंधित ऑब्जेक्शन पोर्टल पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर मोबाइल नंबर जन्मतिथि डालकर आगे बढे।
चरण 4 – यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि होने पर संबंधित छात्र अपना आपत्ति का कारण सहित आयोग के वेबसाइट पर ऑब्जेक्शन बटन पर क्लिक करके दर्ज कर सकते हैं।
अधिक Jobs की जानकारी के लिए Daily Visit करें : www.itirecruitment.in |
Check Objection Notification | Click Here |
Raise Objection ((Degree/Diploma)) | Click Here |