UP ITI 3rd Round Admission 2025 Date Increase
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है, कि प्रदेश के राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र-2025 हेतु निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया 2025 के अनुसार तृतीय चरण चयन परिणाम से प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि 05-08-2025 तक निर्धारित थी, को जनहित में पुनरीक्षित कर प्रवेश की अन्तिम तिथि 07-08-2025 रात्रि 12.00 बजे तक विस्तारित की जाती है।
अतः तृतीय चरण चयन परिणाम के चयनित ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रवेश नहीं लिया गया है, वे अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्बन्धित चयनित राजकीय / निजी संस्थान के प्रधानाचार्य से सम्पर्क करके संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जाँच करवाने के उपरान्त अपना प्रवेश ले लें।