Eicher Trucks and Buses Campus Placement 2024: दोस्तो सभी 12वी/आईटीआई पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि आयशर ट्रक्स और बसेज कम्पनी के द्वारा एक कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सभी 12वी/आईटीआई पास उम्मीदवार भाग ले सकते है । इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन पित्तमपुर, धार (मध्य प्रदेश) मै रहेगी। जो भी 12वी/आईटीआई पास उम्मीदवार प्राइवेट परमानेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं,
वे सभी योग्य 12वी/आईटीआई पास उम्मीदवार इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होकर प्राइवेट परमानेंट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आयशर ट्रक्स और बसेज के इस कैंपस प्लेसमेंट में आप सभी का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से होगा । सभी योग्य 12वी/आईटीआई पास उम्मीदवार नीचे दिए गए कैंपस स्थान पर जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे । इस कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी (योग्यता, सैलरी, कैम्पस दिनांक,आयु सीमा आदि) के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।
Eicher Trucks and Buses Campus Placement 2024 Overview:
कंपनी का नाम | आयशर ट्रक्स एंड बसेज |
पद का नाम | ट्रेनी |
जॉब लोकेशन | पित्तमपुर, धार (मध्य प्रदेश) |
कुल रिक्तियां | बताई नही गई है |
अनुभव | फ्रेशर्स |
कंपनी के बारे मै: आयशर मोटर्स भारत का एक वाणिज्यिक वाहन निर्माता ग्रुप है। इस कंपनी की उत्पत्ति सन् 1948 में हुई, जब आयातित ट्रैक्टरों के वितरण और सेवा के लिए ‘गुडअर्थ’ नामक कंपनी की स्थापना की गई थी। सन् 1965 से भारत में आयशर कंपनी पूरी तरह से भारतीय शेयरधारकों के स्वामित्व में है।
योग्यता:
इस कैंपस प्लेसमेंट मै भाग लेने के लिए आपके पास 12वी पास या फिर फिटर ,इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकैनिक, टर्नर, वेल्डर ,मशीनिस्ट, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मोटर मेकैनिक, ट्रैक्टर मेकैनिक तथा डीजल मैकेनिक इनमे से किसी भी ट्रेड से आईटीआई पास होना अनिवार्य है, अन्यथा आप लोग इस कैंपस प्लेसमेंट मै भाग नही ले सकते है।
वैकेंसी:
इस कैंपस प्लेसमेंट मै आयशर ट्रक्स और बसेज पीतमपुर, धार (मध्य प्रदेश) की तरफ से ट्रेनी के कितने पदों पर भर्ती की जाएगी यह बताया नही गया है।
सैलरी:
आयशर ट्रक्स और बसेज के इस कैंपस प्लेसमेंट मै आपको 12वी पास के लिए ₹11,800/- प्रति महीना तथा 12वी के साथ आईटीआई के लिए ₹12,796/- प्रति महीना सैलरी व 100रुपए ईयरली बोनस भी दिया जाएगा । तथा 3 वर्ष पूर्व होने के बाद ₹27,000/- प्रति महीना सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा:
आयशर ट्रक्स और बसेज के इस कैंपस प्लेसमेंट में आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रखी गई है।
चयन प्रक्रिया:
इस कैंपस प्लेसमेंट मै सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। फिर जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा मै पास होंगे, फिर उन उम्मीदवारो का इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू में पास सभी योग्य उम्मीदवारो का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल होगा। फिर उसके बाद उन्हे ज्वाइन दे दी जाएगी।
जरुरी दस्तावेज:
दोस्तो किसी भी कैंपस प्लेसमेंट मै भाग लेने के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर जाना जरूरी होता है। जो की निम्न प्रकार से है :
- रिज्यूम
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- आईटीआई की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
कैंपस प्लेसमेंट की दिनांक, समय और स्थान:
- दिनांक : 08 मई 2024
- समय : 09:00 AM
- स्थान: आयशर ट्रक्स और बसेज, पीतमपुर, जिला धार, इंदौर के पास मध्य प्रदेश
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़े: एसएससी भर्ती 2024