Mechanic Motor Vehicle MMV Lesson Plan 1

Post Name: Mechanic Motor Vehicle MMV Lesson Plan 1

Mechanic Motor Vehicle MMV Lesson Plan 1: इस पोस्ट में आपको MMV Lesson Plan 1 के बारे में कैसे बनाना है तथा बच्चों को कैसे पढ़ानाहै बताया गया है |

Name of Institute: Like Success Career INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, LESSON PLAN

TRADE: MECHANIC MOTOR VEHICLE

NAME Of Instructor: ITI Recruitment                WEEK No.1                LESSON NO: 1                           DATE:              TIME: 50 MIN.

TOPIC/TITLE: आईटीआई का संगठन एवं मैकेनिक डीजल का कार्यक्षेत्र

OBJECTIVE: इस पाठ के अंत में आप निम्न कार्य करने में सक्षम होंगे-                  

  • औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं(आईटीआई) का संक्षिप्त परिचय बताना

TEACHING AIDS: White Board, Marker, Duster, Pointer, Chart, Images, Video, Actual Object

REVIEW:………………………………………………………………………………………

MOTIVATION:……………………………………………………………………………….

DEVELOPMENT/PRESENTATION
TOPICSINFORMATION POINTSSPOT HINTS
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITIS) का संक्षिप्त परिचय:

 

Ø  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते  है,विशेष रूप से कुशल कारीगर प्रदान करने के संदर्भ में ।

Ø  ये प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT),कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय(MSDE) के अंतर्गत आते  है एवं अर्थव्यवस्था व श्रम बाजार पर आधारित विभिन्न क्षेत्रों मेंव्यावसायिक प्रशिक्षण ट्रेडों की एक श्रृंखला प्रदान करते  है ।

Ø  नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग(NCVT) के तत्वावधान में,व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण  दिया जाता है (शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) और अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (एटीएस) NCVT के दो प्रमुख व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम   हैं ।

Ø  इस प्रोग्राम के तहत इंजीनियरिंग एवं और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स को सम्मिलित करते हुए लगभग 132 ट्रेनों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनकी अवधि 1 वर्ष या 2 वर्ष है ।

Ø  आईटीआई में प्रवेश के लिए संबंधित ट्रेड के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं, दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण होना है ।

Ø  आईटीआई में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष जुलाई में प्रशिक्षण प्रक्रिया की जाती है ।

Ø  वर्ष 2018 के सेमेस्टर सिस्टम के स्थान पर अब वार्षिक सिस्टम संशोधित सिलेबस के साथ सफलतापूर्वक लागू किया गया है ।

Ø  प्रशिक्षण सत्र के अंत में प्रत्येक वर्ष जुलाई में ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट(AITT) आयोजित किया जाता है जिसमें ओएमआर उत्तर पुस्तिका पद्धति के आधार पर बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं ।

Ø  परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर प्रशिक्षणार्थी को डीजीटी द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट(NTC) प्रदान किया जाता है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है ।

Ø  अनुदेशात्मक प्रशिक्षण पूर्ण करने एवं एनटीसी(NTC) सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर प्रशिक्षणार्थी को अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961  के अनुसार विभिन्न शासकीय  एवं निजी  उद्योगों में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग करनी होती है, जिसकी अवधि चयनित ट्रेड के अनुसार 1 वर्ष या 2 वर्ष होती है ।

Ø  अप्रेंटिसशिप के दौरान प्रशिक्षणार्थी को मानदेय(Stipend) भी प्राप्त होता है । अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूर्ण करने पर प्रशिक्षणार्थी को ऑल इंडिया अप्रेंटिसशिप टेस्ट देना होता है, जिसके सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्राप्त होता है ।

Ø  इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद कोई भी व्यक्ति भारत या विदेशी शासकीय या प्राइवेट संस्थाओं में रोजगार प्राप्त कर सकता है या फिर मैन्युफैक्चरिंग एवं  सर्विस सेक्टर के क्षेत्र में स्मॉल स्केल इंडस्ट्री के रूप में  स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकता है जिसके लिए सरकार आसान दरों पर सब्सिडी वाला लोन भी उपलब्ध कराती है ।

 

 

SUMMERY: Repeat the Important Points again.

TEST: Ask the questions related to the topic.

ASSINGMENT:

NEXT LESSON: MECHANIC MOTOR VEHICLE का कार्यक्षेत्र

REFERENCE: NIMI BOOK OF MECHANIC MOTOR VEHICLE,AUTOMOBILE ENGINEERING BOOK BY CP NAKRA,AUTOMOBILE ENGINEERING BOOK BY RK KALIA,YOUTUBE CHANNEL- Success Career

Mechanic Motor Vehicle MMV Lesson Plan 1

Leave a Comment