Rajasthan Junior Instructor New Exam Date Notice Out
Rajasthan Junior Instructor New Exam Date: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के द्वारा Junior Instructor Electrician, Workshop Calculation And Science, Engineering Drawing, Fitter, Mechanic Diesel, Computer Lab/IT, Employability Skills And Refrigerator And Airconditioning Exam Date 2024 Announced. कनिष्ठ अनुदेशक (कम्प्यूटर प्रयोगशाला / सू.प्रौ.प्रयो.) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 एवं कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 तथा कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल डीजल) सीधी भर्ती परीक्षा 2024 एवं कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन) सीधी भर्ती परीक्षा 2024, कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 एवं कनिष्ठ अनुदेशक (अभियांत्रिकी ड्राईंग) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 तथा कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 एवं कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे। जिसका नया परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Rajasthan Junior Instructor Exam Date 2024
Important Exam Date Announced For Electrician, Workshop Calculation And Science, Engineering Drawing, Fitter, Mechanic Diesel, Computer Lab/IT, Employability Skills And Refrigerator And Airconditioning Junior Instructor Vacancy 2024.
उक्त परीक्षाओं का आयोजन निम्न तालिका में अंकित कार्यक्रमानुसार किया जावेगाः-
RSSB Rajasthan Junior Instructor CBT Cum OMR Exam 2024
- Junior Instructor Mechanic Diesel Exam Date: 16/11/2024 (शनिवार) (Morning), प्रातः 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक
- Junior Instructor CL/IT Exam Date (कम्प्यूटर प्रयोगशाला / सू.प्रौ.प्रयो.): 16/11/2024 (शनिवार) (Evening), अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक
- Junior Instructor ES Exam Date (रोजगार योग्यता कौशल): 18/11/2024 (सोमवार) (Morning), प्रातः 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक
- Junior Instructor RAC Exam Date (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर टेक्निशियन) : 18/11/2024 (सोमवार) (Evening),अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक
RSSB Rajasthan Junior Instructor Offline Exam 2024
- Junior Instructor WCS Exam Date (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) : 19/11/2024 (मंगलवार) (Morning), प्रातः 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक
- Junior Instructor Electrician Exam Date (इलेक्ट्रीशियन) : 19/11/2024 (मंगलवार) (Evening), अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक
- Junior Instructor ED Exam Date (अभियांत्रिकी ड्राईंग) : 20/11/2024 (बुधवार) (Morning), प्रातः 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक
- Junior Instructor Fitter Exam Date (फिटर): 20/11/2024 (बुधवार) (Evening), अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक
अधिक जानकारी के लिए यह देखे |
Important Instructor For Rajasthan Junior Instructor CBT Cum OMR Base Exam 2024 Implement by Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
- आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।
- अभ्यर्थी अपने पहचान पत्र में फोटो यदि 03 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो उसे अपडेट करा लिया जाना सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा आयोजन के समय परीक्षा प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आपके मूल पहचान पत्र में फोटो से हो सके तथा आपको प्रवेश के समय कोई कठिनाई न हो। आपके मूल पहचान पत्र की फोटो का आपके चेहरे, प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान होना आवश्यक है अन्यथा आपको परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी।
- उक्त परीक्षाओं का प्रकार (Mode of Exam) CBT cum OMR होगा अर्थात प्रश्न पत्र Computer पर दिखाई देगा एवं उत्तर के चयन हेतु ऑफलाईन ओ.एम.आर. शीट का उपयोग किया जावेगा।
- परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प/गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प / गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा।
- अभ्यर्थी को ओ.एम.आर. उत्तर-पत्रक पर, संबंधित प्रश्न क्रमांक के लिए सही उत्तर निर्दिष्ट करने हेतु A,B,C या D अर्थात पहले चार में से केवल एक विकल्प/गोला नीले बॉल पॉइन्ट पेन से गहरा कर भरना होगा। यदि अभ्यर्थी कोई प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो पांचवा विकल्प / गोले E को गहरा करना होगा
- यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंकों का 1/3 भाग काट लिया जावेगा।
- 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प / गोले को अभ्यर्थी द्वारा गहरा नहीं किया गया तो उसे परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए कोई एक विकल्प/गोला भरा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा।
- उक्त परीक्षाओं के लिए “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र” बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर यथासमय अपलोड कर दिये जावेंगे तथा विज्ञप्ति द्वारा डाउनलोड करने की दिनांक यथासमय सूचित कर दी जावेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे।
- परीक्षाओं के सम्बन्ध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में एवं बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति द्वारा दी गई जानकारी को ही अधिकृत माना जावे।
चेतावनी : – परीक्षा केन्द्रों पर नकल की रोकथाम के लिए बहुत ही प्रभावी उपाय किये गये हैं। परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह के किसी झांसे / बहकावे में नहीं आवें तथा परीक्षा के संबंध में विभिन्न Social Media पर किये जा रहे भ्रामक प्रचार पर विचार न करें। परीक्षा संचालन में किसी प्रकार से अनुचित साधनों का उपयोग एवं अनियमित गतिविधियों (अधिनियम की धारा 2 (च) के अन्तर्गत यथा परिभाषित) में संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध, राज० सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम 2022 एवं (संशोधन) अधिनियम, 2023 (संख्याक 17) के अनुसार 10 लाख से लेकर अधिकतम 10 करोड रूपये तक दंड तथा 10 वर्ष से लेकर अधिकतम आजीवन करावास तक की सजा के प्रावधान है, जिसके अंतर्गत कठोर दंडात्मक कानूनी कार्यवाही की जा सकती है साथ ही ऐसे अभ्यर्थी को आगे परीक्षा देने से विवर्जित (Debar) भी किया जावेगा।
अधिक Jobs की जानकारी के लिए Daily Visit करें : www.itirecruitment.in |
Exam Notice For WCS, Elec, ED & Fitter | Click Here |
Exam Notice For MD, CL/IT, ES & RAC | Click Here |
Rajasthan Junior Instructor Study material | Click Here |
Admit Card | Available Soon |