Suzuki Motor कम्पनी में निकली आईटीआई पास के लिए भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Suzuki Motor Campus Placement 2024: दोस्तो सभी आईटीआई पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि सुजुकी मोटर कम्पनी के द्वारा एक कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सभी आईटीआई पास उम्मीदवार भाग ले सकते है । इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन गुजरात मै रहेगी। जो भी आईटीआई पास उम्मीदवार प्राइवेट परमानेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं,

वे सभी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवार इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होकर प्राइवेट परमानेंट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। सुजुकी मोटर के इस कैंपस प्लेसमेंट में आप सभी का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से होगा । सभी योग्य आईटीआई पास उम्मीदवार नीचे दिए गए कैंपस स्थान पर जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे । आपको इस कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे (योग्यता, सैलरी, कैम्पस दिनांक, कैम्पस स्थल,आयु सीमा आदि) के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें ।

Suzuki Motor Campus Placement 2024 Overview:

कंपनी का नामसुजुकी मोटर
पद का नामअप्रेंटिस, एफटीसी 
जॉब लोकेशनगुजरात 
कुल रिक्तियांबताई नही गई है
अनुभवफ्रेशर्स 

कंपनी के बारे मै: सुज़ुकी मोटर एक जापानी बहुराष्ट्रीय निगम है जिसका मुख्यालय हमामात्सू, जापान में स्थित है और जो की काम्पैक्ट ऑटोमोबाइल , 4×4 वाहन तथा सभी रेंज की मोटरसाइकिल, आउटबोर्ड जहाज इंजन, ऑल-टेरेन वाहन व्हीलचेयर और अन्य प्रकार के छोटे आंतरिक दहन इंजन का उत्पादन करती है।

योग्यता:

सुजुकी मोटर के इस कैंपस प्लेसमेंट मै भाग लेने के लिए आपके पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई पास होना अनिवार्य है। जो की निम्न प्रकार है –

संबंधित ट्रेड:

फिटर ,इलेक्ट्रिशियन, मेकैनिक, टर्नर, वेल्डर ,मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, मोटर मेकैनिक, ट्रैक्टर मेकैनिक तथा पेंटर इत्यादि।

वैकेंसी:

इस कैंपस प्लेसमेंट मै सुजुकी मोटर गुजरात की तरफ से अप्रेंटिस तथा एफटीसी के कुछ पदो पर आईटीआई पास उम्मीदवारो की भर्ती की जाएगी।

सैलरी:

सुजुकी मोटर के इस कैंपस प्लेसमेंट मै आपको ₹14,700/- से ₹21,500/- प्रति महीना सैलरी दी जाएगी ।

  • अप्रेंटिस: ₹14,700/- प्रति महीना
  • एफटीसी: ₹21,500/- प्रति महीना

आयु सीमा:

सुजुकी मोटर के इस कैंपस प्लेसमेंट में आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया:

इस कैंपस प्लेसमेंट मै सबसे पहले आपका रिटन एग्जाम लिया जाएगा। फिर जो भी उम्मीदवार इस रिटन एग्जाम मै पास होंगे, फिर उन उम्मीदवारो का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू में पास सभी योग्य उम्मीदवारो का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन तथा मेडिकल होगा। फिर उसके बाद उन्हे ज्वाइन दे दी जाएगी।

जरुरी दस्तावेज:

दोस्तो किसी भी कैंपस प्लेसमेंट मै भाग लेने के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर जाना जरूरी होता है। जो की निम्न प्रकार से है :

  • रिज्यूम
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

सुविधाएं:

1 समय खाना + 2 समय नाश्ता + ड्रेस + ओवरटाइम + पीएफ + मेडिकल + बोनस

कैंपस प्लेसमेंट की दिनांक, समय और स्थान:

  • दिनांक : 09 मई 2024
  • समय : 09:00 AM
  • स्थान: बीएस प्राइवेट आईटीआई, फिरोजाबाद ,उत्तर प्रदेश

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़े: आयशर ट्रक्स और बसेज कैंपस प्लेसमेंट 2024

Leave a Comment