BTSC ITI Instructor Labour Department DV Notice 2024 For Certificate Verification
Bihar Technical Service Commission Instructor भर्ती निकली है जिसका विवरण नीचे दी है:
Organization Name | Bihar Technical Service Commission |
Post Name | Instructor |
Total Vacancy | Various Post According to Group |
Advertisement Number | 07/2013 to 06/2023 |
Final Result Date | 30/10/2024 |
Revised Mechanic Diesel Result | 01/11/2024 |
DV Schedule | 12-13 November 2024 |
Bihar Labour Resources Department ITI Instructor Document Verification Notice
BTSC ITI Instructor Labour Department DV Notice 2024: Bihar Technical Service Commission (BTSC), Patna द्वारा आयोजित विज्ञापन संख्या-07/2023 से 36/2023 के अंतर्गत निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष), श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों / कार्यालयों में व्यवसाय अनुदेशक के विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु चयनित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक एवं अन्य संगत प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों / बायोमेट्रिक जाँच/सत्यापन (Certificate verification) हेतु दशरथ माँझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, वेटनरी कॉलेज के निकट, पटना में एतदर्थ गठित समिति के समक्ष निम्न प्रकार से तिथिवार एवं विज्ञापन व्यवसायवार दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगाः-
Join Telegram Channel👉🏿 | Click Here |
Join Whats App Channel👉🏿 | Click Here |
BTSC ITI Instructor Labour Department DV Notice 2024
प्रमाण-पत्र सत्यापन के लिए सभी अभ्यर्थी निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति तथा उनकी दो-दो स्वअभिप्रमाणित (Self Attested) छायाप्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से लायेंगे।
- मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्णता का मूल अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र ।
- राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र या राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र।
- अनुभव एवं प्रशिक्षण एवं शिक्षण देने के लिए अधिमानी अर्हता प्रमाण-पत्र।
- अन्य उच्चतर शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र, जो आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया हो।
- यदि अभ्यर्थी सरकारी कर्मचारी हों तो नियोक्ता (Employer) से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NO Objection Certificate) ।
- अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित कोटि के अनु० जाति/अनु० जनजाति अभ्यर्थियों के लिए)।
- बिहार राज्य सरकार की नौकरियों के निमित जिला पदाधिकारी अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारी/अन्य पदाधिकारी द्वारा निर्गत क्रिमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र (पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग हेतु)।
- बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र (Admit Card) ।
- सक्षम पदाधिकारी सेवा आयोग, पटना द्वारा निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण-पत्र।
- पूर्ण रूप से भरा हुआ चरित्र एवं पूर्ववृत सत्यापन विहित प्रपत्र (दो प्रतियों में) अभ्यर्थी अपने साथ लायेंगे। विहित उक्त पटना संसाधन विभाग, बिहार, श्रम प्रपत्र https.//state.bihar.gov.in/labour पर उपलब्ध है। के वेबसाईट
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र ।
- अनुमंडल पदाधिकारी / कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा निर्गत विहित प्रपत्र में इस आशय का शपथ-पत्र की सभी प्रमाण-पत्र/अभिलेख सही है तथा उनके विरूद्ध थाना में अथवा न्यायालय में कोई मामला दर्ज/विचारधीन नहीं है एवं उनका आचारण प्रतिकूल नहीं है। शपथ पत्र का विहित पपत्र श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के वेबसाईट https.//state.bihar.gov.in/labour पर उपलब्ध है।
- पासपोर्ट साईज का हाल का 4 (चार) रंगीन फोटो।
- कोई फोटोयुक्त दस्तावेज जो अभ्यर्थी के पहचान को प्रमाणित करें, यथा- Aadhar Card, Driving License, Passport/Ration Card etc.
Note
- प्रमाण-पत्रों की जाँच हेतु सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।
- यदि कोई अभ्यर्थी अपेक्षित मूल प्रमाण-पत्रों के साथ जाँच हेतु उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी अभ्यर्थियों के संबंध में विधिसम्मत निर्णय लिया जायेगा।
अधिक Jobs की जानकारी के लिए Daily Visit करें : www.itirecruitment.in |
DV Press Notice | Click Here |
Revised Final Result Result | Click Here |
Character Certificate | Click Here |
Join Telegram Channel👉🏿 | Click Here |
Join Whats App Channel👉🏿 | Click Here |