KP Group कंपनी मे आयी आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री पास के लिए भर्ती, जानें कब होगा इंटरव्यू?

KP Group Walk In Interview 2024: दोस्तो सभी आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि के पी ग्रुप कम्पनी के द्वारा एक वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सभी आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट पास उम्मीदवार भाग ले सकते है । इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन भरूच, द्वारका, महाराष्ट्र, भावनगर, कच्छ,  तलाजा तथा महुवा में रहेगी। जो भी उम्मीदवार परमानेंट नौकरी की तलाश कर रहे हैं,

वे सभी योग्य आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट उम्मीदवार इस वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होकर प्राइवेट परमानेंट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। केपी ग्रुप के इस वॉक इन इंटरव्यू में आप सभी का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से होगा । सभी योग्य आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट पास उम्मीदवार नीचे दिए गए स्थान पर जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे । इस वॉक इन इंटरव्यू से जुड़ी पूरी जानकारी (योग्यता, सैलरी, वेकैंसी ,आयु सीमा आदि) के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

KP Group Walk In Interview 2024 Overview: 

कंपनी का नामकेपी ग्रुप
पद का नामटेक्नीशियन, इंजिनियर, सुपरवाइजर आदि
जॉब लोकेशनभरूच, द्वारका, महाराष्ट्र, भावनगर, कच्छ,  तलाजा तथा महुवा
कुल रिक्तियां500+ पद
अनुभवएक्सपीरियंस

कंपनी के बारे मै: केपी ग्रुप की स्थापना सन् 1994 में डॉ. फारुक जी. पटेल ने की थी, जो अब गुजरात का एक जाना-माना ग्रुप है। इसने सन् 1994 में एक लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता के रूप में अपने स्वामित्व वाले और किराए के वाहनों के साथ व्यवसाय संचालन शुरू किया और अपनी आगे की यात्रा के दौरान, इसने पिछले 15 सालो में मोबाइल टेलीकॉम और हाल ही में नवीकरणीय (सौर और पवन) ऊर्जा क्षेत्रों में पुरस्कार विजेता भारत के प्रमुख दूरसंचार अवसंरचना विकास उद्यम के रूप में उभरकर सभी अपेक्षाओं को पार कर लिया है।

योग्यता:

इस वॉक इन इंटरव्यू मै भाग लेने के लिए आपके पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है, जो की निम्न प्रकार से है:

  • इंजीनियर/पर्यवेक्षक/लीड/सीनियर इंजीनियर/एएम/डीएम/प्रबंधक/प्रमुख: बी.टेक/बी.ई/डिप्लोमा (मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल)
  • कार्यकारी/प्रमुख/एएम/डीजीएम (बिलिंग, स्टोर, सुरक्षा, प्रशासन, आदि): कोई भी स्नातक
  • एमए/ऑडिट (प्रबंधन आश्वासन/ऑडिट टीम) डीजीएम: (GET) फ्रेशर विद डेटा एनालिस्ट शिक्षा
  • एमआईएस: बी.कॉम/एम.कॉम
  • वित्त नियंत्रक लीड: वित्त में एमबीए/सीए/सीए इंटर
  • एचआर/प्रशासन सहायक प्रबंधक: एचआर में एमबीए
  • तकनीशियन: आईटीआई पास
  • अन्य रिक्तियां: कोई भी स्नातक

वैकेंसी:

इस वॉक इन इंटरव्यू मै के पी ग्रुप की तरफ से टेक्नीशियन, इंजीनियर, सुपरवाइजर तथा अन्य पदो पर 500 से ज्यादा आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट पास उम्मीदवारो की भर्ती की जाएगी। जो की निम्न प्रकार से है:

  • इंजीनियर/पर्यवेक्षक/लीड/सीनियर इंजीनियर/एएम/डीएम/प्रबंधक/प्रमुख: 150 पद
  • कार्यकारी/प्रमुख/एएम/डीजीएम (बिलिंग, स्टोर, सुरक्षा, प्रशासन, आदि): 15 पद
  • एमए/ऑडिट (प्रबंधन आश्वासन/ऑडिट टीम) डीजीएम: 10 पद
  • एमआईएस: 05 पद
  • वित्त नियंत्रक लीड: 05 पद
  • एचआर/प्रशासन सहायक प्रबंधक: 05 पद
  • तकनीशियन: 30 पद
  • अन्य रिक्तियां ): 300 पद

सैलरी:

केपी ग्रुप के इस वॉक इन इंटरव्यू मै आपको सैलरी कम्पनी के नियमों के हिसाब से दी जाएगी।

आयु सीमा:

केपी ग्रुप के इस वॉक इन इंटरव्यू में आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया:

इस वॉक इन इंटरव्यू मै सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। फिर जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा मै पास होंगे, फिर उनका इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू में पास उम्मीदवारो का दस्तावेज वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा। फिर उसके बाद उन्हे कंपनी प्लांट में ज्वाइन दे दी जाएगी।

जरुरी दस्तावेज:

दोस्तो किसी भी वॉक इन इंटरव्यू मै भाग लेने के लिए आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाना जरूरी होता है। जो की निम्न प्रकार से है :

  • रिज्यूम
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट

कैंपस प्लेसमेंट की दिनांक, समय और स्थान:

  • दिनांक : 14 और 15 मई 2024
  • समय : सुबह 09:30 से सांय 06:30 बजे तक
  • स्थान : भुज ब्रांच ऑफिस, भुज 2nd फ्लोर ,एयरपोर्ट रोड ,योगेश्वर नगर, भुज, गुजरात – 370001

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़े: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भर्ती 2024

Leave a Comment