UP ITI Instructor Final Result 2024: धरना प्रदर्शन

UP ITI Instructor Final Result 2024: धरना प्रदर्शन

UP ITI Instructor Final Result 2024 धरना प्रदर्शन:  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से 8 जनवरी 2022 को अनुदेशक के पद पर भर्ती निकलकर आई थी। इस भर्ती को आये 3 साल हो गए लेकिन अभी तक इसका फाइनल रिजल्ट नहीं बन पाया। उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) की तरफ से इस भर्ती का एग्जाम 25 फरवरी 2024 को आयोजित हुई थी। एग्जाम का रिजल्ट 27 जुलाई 2024 को लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी की गई थी उसके बाद दस्तावेज परीक्षण के लिए नोटिस 14 अगस्त 2024 को जारी की गई।

UP ITI Instructor Final Result 2024 धरना प्रदर्शन

निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवा योजना उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रणधिन अनुदेशक की कुल रिक्त 2406 पदों के सापेक्ष 3318 अभ्यर्थी को अभीलेख परीक्षण हेतु परिणाम 27 जुलाई 2024 को प्रकाशित की गई थी जिसमें 3318 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षण हेतु 21 अगस्त 2024 से 25 सितंबर 2024 तक अभिलेख परीक्षण का कार्य हुआ।

UP ITI Instructor Final Result 2024 धरना प्रदर्शन

आज 25 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर बहुत से छात्र कंबाइंड टेक्निकल व अन्य एक्जाम को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिकप भवन गोमती नगर लखनऊ जाएंगे और इसमें आयोग से PET Exam 2021 पर जितनी भी भर्तियाँ पेंडिंग है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की मांग करेंगे।

और इधर 4 नवंबर 2024 को UP ITI Instructor की जितनी भी छात्र एवं छात्राएं हैं वह उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर धरना प्रदर्शन के लिए तैयार है। 4 नवंबर 2024 को UP ITI Instructor की भर्ती को पूरी करवाने के लिए छात्र आयु पर शांति पूर्वक रिजल्ट जारी करवाने की मांग करेंगे। अधिक से अधिक छात्र 4 नवंबर 2024 को UPSSSC आयोग पर जाकर UP ITI Instructor Result 2024 को जारी करवाने की मांग करेंगे 3 सालों से अधिक लंबित इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिए छात्र अपनी बात UPSSSC के सचिव जी से अपनी बात करेंगे।

UP ITI Instructor Final Result 2024 धरना प्रदर्शन

छात्रों का मांग UP ITI Instructor भर्ती का रिजल्ट जल्द से जल्द निकालकर जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी की जाए।

अधिक Jobs की जानकारी के लिए Daily Visit करें : www.itirecruitment.in

Leave a Comment